अनोखी परंपरा: बस्तर दशहरा की जोगी बिठाई रस्म पूरी, 9 दिन गड्ढे में तपस्या पर जोगी; विदेशी पर्यटक भी पहुंचे
जगदलपुर : विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा महापर्व की परंपरागत और 600 साल पुरानी जोगी बिठाई रस्म मंगलवार को पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुई। इस ऐतिहासिक परंपरा का आयोजन जगदलपुर के सीरासार भवन में किया गया।इस वर्ष भी जोगी की भूमिका आमाबाल गांव के रघुनाथ नाग निभा रहे हैं, जो पिछले पांच वर्षों से…
