
संत कंवर राम जी की जयंती पर हरदा में भक्ति, समर्पण और एकता का संगम — सिंधी समाज ने मनाया पावन पर्व
हरदा से गोपाल शुक्ला हरदा। पूज्य सिंधी समाज हरदा द्वारा संत शिरोमणि संत कंवर राम जी की जयंती रविवार को श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ भव्य रूप से मनाई गई। इस अवसर पर समाजजन संत कंवर राम चौक पर एकत्र हुए और जयकारों के साथ संतजी के जीवन मूल्यों को स्मरण किया। कार्यक्रम…