DSP कल्पना वर्मा विवाद: कारोबारी के नए आरोपों पर डीएसपी का बड़ा बयान, CCTV वायरल—मानहानि केस की तैयारी

डीएसपी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कारोबारी ने डीएसपी पर दो करोड़ रुपये ठगने, महंगे गहने, कार और होटल अपने नाम करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पहले उन्होंने पुलिस को व्हाट्सएप चैट सबूत के रूप में दिए थे, अब वे नया CCTV फुटेज भी लेकर आए हैं, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, इन फुटेज और चैट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि यह पूरा मामला उनके पिता और दीपक टंडन के बीच चल रहे पुराने व्यवसायिक विवाद से जुड़ा है। उनका कहना है कि एक चेक बाउंस मामले के बाद उनकी छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है। उधर, सोशल मीडिया पर यह विवाद तेजी से फैल रहा है, जिससे यह प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग के मुद्दे के रूप में चर्चा में बना हुआ है।

कारोबारी का दावा है कि उनकी मुलाकात डीएसपी से साल 2021 में हुई थी, जिसके बाद रिश्ता गहराता गया। आरोप है कि कल्पना वर्मा ने उनसे दो करोड़ रुपये के अलावा हीरे की अंगूठी, सोने के गहने और एक इनोवा क्रिस्टा कार भी ली। इसके साथ ही रायपुर के VIP रोड स्थित एक होटल को भी अपने भाई के नाम करवाने का आरोप लगाया गया है। दीपक टंडन ने ये शिकायत खम्हारडीह थाने में दर्ज कराई है, जबकि डीएसपी का कहना है कि अब जब कोर्ट में भुगतान का समय आ रहा है, तभी ये आरोप लगाए जा रहे हैं।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक