शिक्षक भर्ती में देरी से नाराज ग्रामीण ने वित्त मंत्री को हटाने की उठाई मांग — मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

हेमसागर साहू, पिथौरा (महासमुंद)

महासमुंद, 11 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड से एक असामान्य लेकिन गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक ग्रामीण ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी को उनके पद से हटाने की मांग की है। यह मांग उस समय आई है जब प्रदेश सरकार “सुशासन तिहार” के तहत आम जनता से सीधे संवाद कर रही है और उनके सुझाव एवं शिकायतें प्राप्त कर रही है।

Rotating Banner

ग्राम छिबर्रा निवासी शत्रुधन सिन्हा नामक ग्रामीण ने अपने आवेदन में सरकार से अनुरोध किया कि वित्त मंत्री को उनके पद से तत्काल हटाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार ने 57,000 शिक्षकों की कमी स्वीकारते हुए भर्ती का वादा किया था और लोकसभा चुनाव से पूर्व 33,000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की गई थी। लेकिन वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी पर यह आरोप है कि वे इन नियुक्तियों से जुड़ी फाइल को रोक कर रखे हुए हैं और वित्तीय अनुमति नहीं दे रहे हैं, जिससे भर्ती प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है।

शत्रुधन सिन्हा ने अपने आवेदन में लिखा— “श्रीमान से निवेदन है कि ओ.पी. चौधरी को वित्त विभाग से हटाने की कृपा करें, ताकि शिक्षक भर्ती में कोई और बाधा न रहे।”

Rotating Banner

मीडिया द्वारा इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर मुख्यमंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा: “हमारी सरकार को सवा साल ही हुए हैं और हम मोदी जी की गारंटी को जमीन पर उतार रहे हैं। अधिकांश वादे पूरे किए जा चुके हैं। हजारों युवाओं को रोजगार मिला है, और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ होने जा रही है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के कई मामलों में कार्रवाई की जा रही है। कई आरोपी जेल जा चुके हैं और कई पर जांच जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक 7,000 से अधिक युवाओं की भर्ती हो चुकी है और विभिन्न विभागों में प्रक्रिया जारी है।

Rotating Banner

यह मामला शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी और शासन की पारदर्शिता को लेकर ग्रामीणों की बढ़ती जागरूकता को भी दर्शाता है।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)

Rotating Banner
Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *