रायगढ़ : बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी है। बिजली विभाग सोमवार से दो दिन अभियान शुरू कर रहा है। जिसके तहत 10 हजार से 40 हजार रुपए तक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटी जाएगी। बिजली विभाग के अनुसार, लंबे समय से बिल भुगतान नहीं होने के कारण करोड़ों रुपए का बकाया हो चुका है। इसी को देखते हुए विभाग ने विशेष विद्युत विच्छेदन अभियान चलाने का फैसला लिया है।
इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जांजगीर, सारंगढ़ समेत अन्य जिलों से करीब 10 टीमें रायगढ़ पहुंचेंगी। हर टीम में जेई, लाइनमैन सहित चार कर्मचारी शामिल होंगे, जो शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर बकायादार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बंद करेंगे।
बिजली विभाग पहले चरण में 50 हजार रुपए से अधिक बकाया रखने वाले करीब ढाई हजार उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काट चुका है। इस कार्रवाई के बाद कई उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिल जमा भी किया था। अब दूसरे चरण में 10 से 40 हजार रुपए तक के बकायादारों पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को ऐसे सभी उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटी जाएगी, जिन पर 10 से 40 हजार रुपए तक का बकाया है।
