Raipur Crime News: मजदूरी पर जा रहे युवक का अपहरण, मारपीट और यौन शोषण—आरोपी गिरफ्तार

Raipur

Raipur में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां गुजरात के सूरत मजदूरी करने जा रहे रामानुजगंज निवासी युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट और यौन शोषण किया गया। पीड़ित युवक ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन पहुंचा था, तभी उसकी मुलाकात गोविंदा उर्फ़ गोविंद घृतलहरे नाम के युवक से हुई। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह उसे सुरक्षित स्टेशन या बस तक पहुंचा देगा। भरोसा करते हुए पीड़ित उसकी बाइक पर बैठ गया, जिसके बाद आरोपी उसे शहर से दूर एक सुनसान इलाके में ले गया और एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया।

पीड़ित के अनुसार आरोपी ने पहले उसे बाइक में इधर-उधर घुमाया, फिर कमरे में ले जाकर मारपीट की और धमकियों के बीच उसके साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने इस दौरान पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग की और परिवार को भी धमकियां भेजीं। दर्द और भय से पीड़ित किसी तरह वहां से भाग निकला और अपने घर पहुंचकर परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया और तकनीकी जांच व मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गोविंदा उर्फ़ गोविंद घृतलहरे पर अपहरण, बंधक बनाना, मारपीट, अप्राकृतिक कृत्य, धमकी देना और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। विधानसभा थाना पुलिस पूरे मामले की आगे जांच कर रही है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक