पुलिस आरक्षक भर्ती 2025: लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी, ऐसे करें नाम चेक

रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए जिला पुलिस बल में आरक्षक (GD) पद की भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। रायपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले ज़िलों बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद सहित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी चंदखुरी और एसएएफ पुलिस मुख्यालय रायपुर के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।

बता दें कि यह सूची पुलिस मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर अपलोड की गई है, जिसमें रोल नंबरवार उन अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं जो शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक माप और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए योग्य पाए गए हैं।

व्यापमं वेबसाइट पर पंजीयन अनिवार्य

लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यापमं (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि व्यापमं की वेबसाइट पर समय पर पंजीकरण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अभ्यर्थियों से अपील

पुलिस विभाग ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे देरी न करते हुए व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण शीघ्रता से पूरा करें, ताकि वे भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों में भाग ले सकें।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *