
हत्या की कोशिश के आरोपी को 7 साल की सजा, न्यायालय ने सुनाया फैसला
निखिल वखारिया गरियाबंद। अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में आरोपी को दोषी ठहराते हुए सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश तजेश्वरी देवी देवांगन ने थाना छुरा के इस प्रकरण की सुनवाई के दौरान थनवार निषाद (निवासी रानीपरतेवा, थाना-छुरा) को भारतीय दंड संहिता…