🔴 नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी! नक्सली वर्दी और प्रतिबंधित सामग्री बरामद, सुरक्षा बलों को देख भागे नक्सली

निखिल वखारिया

👉 गरियाबंद पुलिस की अपील – हिंसा छोड़ें, आत्मसमर्पण कर सम्मानजनक जीवन अपनाएं


गरियाबंद, छत्तीसगढ़ | 05 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और धमतरी जिले के सीमावर्ती जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। गरियाबंद जिला पुलिस, एस.टी.एफ., सीआरपीएफ कोबरा 207 वाहिनी एवं धमतरी डी.आर.जी. की संयुक्त टीम ने नक्सली ठिकानों पर सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सली वर्दी, नक्सल साहित्य एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की है।

🔹 जंगल में नक्सली मूवमेंट की सूचना, सर्चिंग के दौरान मिले सबूत

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर 04 मार्च 2025 को सुरक्षा बलों की टीम नगरी-सिहावा (धमतरी) क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुई थी। 05 मार्च 2025 की सुबह ग्राम ठोठाझरिया (सिहावा) के मंदागीरी पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई। लेकिन सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देख नक्सली घने जंगल का सहारा लेकर भाग निकले

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को नक्सली वर्दी, प्रतिबंधित नक्सल साहित्य, और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली, जिससे नक्सलियों की गतिविधियों का पता चलता है।

🔹 गरियाबंद पुलिस की अपील – मुख्यधारा में लौटें, आत्मसमर्पण करें

गरियाबंद पुलिस ने माओवादियों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों और सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं

🔻 आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिलेगी ये सुविधाएं:

डरमुक्त, सम्मानजनक और स्वतंत्र जीवन
परिवार के साथ सुरक्षित और खुशहाल भविष्य
स्वरोजगार के लिए विशेष प्रशिक्षण सुविधा
निःशुल्क चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाएं
आवास की सुविधा
सरकारी नौकरी और पुनर्वास योजनाओं का लाभ

🔹 आत्मसमर्पण के लिए संपर्क करें

नजदीकी थाना, चौकी या कैंप में जाकर संपर्क करें या दूरभाष नंबर 94792-27805 पर बात करें।

(बिहान न्यूज़ 24×7)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply