हरदा के सर्वांगीण विकास हेतु जमना जैसानी फाउंडेशन ने केंद्रीय मंत्री दुर्गादास को सौंपा मांग पत्र

हरदा, से गोपाल शुक्ला — हरदा जिले के सर्वांगीण विकास और जनहितकारी योजनाओं को लेकर जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके को एक ज्ञापन सौंपा गया। फाउंडेशन के प्रमुख शांति कुमार जैसानी ने बताया कि यह ज्ञापन हरदा के नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिससे आमजन को शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और खेलकूद के क्षेत्र में सुविधाएं मिल सकें।

ज्ञापन में प्रमुख मांगे इस प्रकार रहीं:

  1. हरदा-संदलपुर रेल लाइन: हरदा से संदलपुर तक नई रेल लाइन की स्वीकृति दी जाए और शीघ्र कार्य शुरू किया जाए ताकि लोगों को पढ़ाई, इलाज और खरीददारी के लिए बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।
  2. अमरनाथ यात्रा हेतु सुविधा केंद्र: हरदा से प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं, अतः यहां मेडिकल फॉर्म, परमिट और रिजर्वेशन की सुविधा आरंभ की जाए।
  3. ट्रेनों का स्टॉपेज एवं संचालन:
    • सचखंड एक्सप्रेस
    • कर्नाटक एक्सप्रेस
    • दानापुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस
    • बरौनी एक्सप्रेस
    • रानी कमलापति डेली
      इन सभी ट्रेनों का हरदा में स्थायी स्टॉपेज हो।
      साथ ही नागपुर पैसेंजर ट्रेन को फिर से शुरू किया जाए।
  4. स्टेडियम निर्माण:
    खंडवा रोड स्थित बस स्टैंड के पीछे 4 एकड़ भूमि पर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। मांग की गई कि शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाए जिससे युवाओं को खेल का बेहतर वातावरण मिल सके।
  5. ओपन जिम की स्थापना:
    हरदा नगर के नेहरू स्टेडियम सहित 32 पार्कों में सांसद निधि से ओपन जिम की स्थापना की जाए जिससे आम जनता स्वस्थ जीवनशैली अपना सके।

ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित प्रमुख लोग:
शांति कुमार जैसानी, गोविंद भाई, धर्मेन्द्र राठौर, पूर्व विधायक संजय शाह, नगरपालिका अध्यक्ष भारती कमेड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, देवीसिंह सिंह सांखला, राधेश्याम डूडी, छोटू पटेल, लीलाधर बांके सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जमना जैसानी फाउंडेशन का यह प्रयास हरदा जिले की जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

(बिहान न्यूज24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *