कांकेर : CM विष्णुदेव साय ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के कैंप कार्यालय बगिया में पर्यटन एवं कृषि क्रांति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे स्व-सहायता समूहों और युवाओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान जशपुर जम्बूरी के वीडियो का भी लोकार्पण किया। आगामी 6–9 नवम्बर, 2025 को जशपुर जम्बूरी के नए सीजन का आयोजन होगा।
जशपुर अब पर्यटन और कृषि क्रांति की दिशा में तेजी से अग्रसर है, जिसका सीधा लाभ जिले के स्व-सहायता समूहों और किसानों को मिलेगा।