CG Weather Alert: शीत लहर के साथ अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में पारा गिरने की संभावना

CG Weather Alert : राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में ठंड की वापसी नवंबर अंत तक हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. यही नहीं मौसम विभाग ने उत्तरी छग के एक-दो पॉकेट में शीत लहर चलने की आशंका भी जताई है. हालांकि इसके बाद आगामी 2 दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. बदली-बारिश जैसी कोई स्थिति प्रदेश में नहीं है. पूरे राज्य में मौसम शुष्क ही रहा. आने वाले 24 घंटों दौरान भी मौसम शुष्क ही रहेगा. नवंबर की शुरुआत में ठंड के अहसास के बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में पुनः वृद्धि हो गई थी. इस कारण ठंड नवंबर के पहले पखवाड़े की तुलना में कम हो गई थी. माहांत तक इसमें पुनः वृद्धि हो जाएगी. ठंड में उबला अंडा, पहली बार दाम चिल्हर में आठ रुपए.

पूरे प्रदेश में तापमान 30 डिग्री से नीचे

राजधानी सहित पूरे छग में पारा 30 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 29.2 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया. जबकि सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 6 डिग्री दर्ज हुआ.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज आकाश साफ रहने की संभावना है. इस दौरान अधिक्तम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक