CG Road Accident: यात्री बस-ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर से मचा हड़कंप, एक व्यक्ति की मौत, 15 घायल

रायगढ़ : खरसिया-छाल रोड पर मंगलवार सुबह यात्री बस और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए.

सभी धायलों को खरसिया सिविल अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, सत भावना बस खरसिया से कापू की ओर जा रही थी. छाल रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं.

हादसे की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल भेजा. वहीं, दोनों वाहनों के चालकों को दुर्घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच में जुटी पुलिस ट्रेलर तथा बस के चालकों से पूछताछ कर रही है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक