CG में मौसम का मिजाज बदला: 80 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी में अवदाब का चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने के कारण मौसम का मिजाज बदलने वाला है. अगले 2 दिनों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी 28 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 29 अक्टूबर को भी तेज हवाएं और भारी बारिश हो सकती है.

बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जानकारी दी कि एक अवदाब दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के पास स्थित है. इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब के रूप में 26 अक्टूबर को और चक्रवात के रूप में 27 अक्टूबर के सुबह परिवर्तित होने की संभावना है. इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के तत्पश्चात इसकी दिशा उत्तर उत्तर पश्चिम होने की सम्भावना है. यह और अधिक प्रबल होकर प्रबल चक्रवात के रूप में 28 अक्टूबर को परिवर्तित होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से प्रदेश में लगातार नमी आ रहा है. प्रदेश में अगले तीन दिनों तक लगभग सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने और बादल गरजने चमकने के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. उसके बाद प्रदेश के दक्षिणी भाग में वर्षा, लगातार 31 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है. इस अवधि में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक