CG CRIME NEWS : पारिवारिक विवाद में बेटे ने पिता की ली जान, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कलयुगी बेटे ने पत्थर से सिर कुचलकर अपनी पिता की हत्या कर दी. पारिवारिक विवाद में बेटे ने वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला सिटी कोतवाली के आगडीह गांव का है.

प्रार्थी रविशंकर ने 18 सितंबर को जशपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आगडीह में घरेलू विवाद में एक बेटे ने अपनी ही पिता की पत्थर से मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी बेटे दीपक राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

प्रार्थी रविशंकर ने बताया कि वह पांच भाई बहन हैं, जिसमें से मृतक बंधु राम चौथे नंबर का भाई था. सभी भाई अलग-अलग काम कर अपना जीवन यापन करते थे. मृतक बंधु राम मेहनत मजदूरी करता था, जब वह काम से वापस आता था, तब प्रतिदिन मृतक के बेटे व मृतक में पारिवारिक बातों को लेकर वाद विवाद होते रहता था. मृतक का बेटा दीपक राम आए दिन अपने पिता से मारपीट करते रहता था.

CG Crime : बेटे ने की पिता की हत्या, पारिवारिक विवाद में वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थी ने बताया कि 17 सितंबर को वह रात्रि में खाना खाकर सो गया था. सुबह खेत का काम देखने गया था, जहां से वापस आने पर प्रार्थी की पत्नी ने बताया कि रात्रि लगभग 11 बजे मृतक बंधु राम व उसके बेटे दीपक राम के मध्य फिर विवाद हुआ था, और दीपक राम ने बंधु राम की हत्या कर दी है, उसकी लाश मृत अवस्था में गांव के ही एक व्यक्ति के घर के सामने पड़ा हुआ है. इस पर प्रार्थी अपने भाई बंधु राम को देखने गया तो पाया कि वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. उसके नाक, माथा, कनपटी व सिर से खून निकल रहा था.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तुरंत घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा करते हुए डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया और आरोपी दीपक राम को हिरासत में लिया. डॉक्टर की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर, कनपटी में लगी चोट से मृत्यु होना बताया गया. आरोपी दीपक राम के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया. पुलिस की पूछताछ पर आरोपी दीपक राम ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके पिता मृतक बंधु राम उसे आए दिन काम धाम नहीं करते हो, घर में पड़े रहते हो कहा जाता था, जिसे लेकर उनके मध्य वाद विवाद होते रहता था. घटना वाली रात को भी इसी बात को लेकर दोनों पिता पुत्र में विवाद हो रहा था, इसी दौरान आवेश में आकर उसने फर्श पत्थर से अपने पिता मृतक बंधु राम के सिर, नाक व कनपटी में वार कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर को भी जब्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक