Ind vs NZ Raipur: 10 मिनट में बिके रायपुर भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के टिकट, आज छात्रों के लिए खुलेंगे काउंटर

Ind vs NZ

IND vs NZ Raipur: राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के सभी ऑनलाइन टिकट महज 10 मिनट के अंदर बिक गए.

आज छात्रों के लिए खुलेंगे काउंटर

बताया जा रहा है कि ऑनलाइन प्रक्रिया में जितने टिकट थे, सभी गुरुवार को साइड ओपन होते ही बिक गए थे. 2 हजार वाले टिकट 10 मिनट में ही पूरे बिक गए थे, जबकि आज यानि शुक्रवार को रायपुर स्टेडियम में काउंटर खोला जाएगा, जहां टिकट मिलेंगे. छात्रों को काउंटर पर टिकट महज 800 रुपए में मिलेगा. 

10 मिनट में बिके 2000 के टिकट

मैच को लेकर रायपुर में ऐसा दिख रहा है कि सभी ऑनलाइन टिकट पहले दिन ही बिक गए. 7 बजे वेबसाइड खोली गई थी, जहां 7 बजकर 10 मिनट पर 2000 वाले सभी टिकट बिक चुके थे. जबकि 8 बजकर 30 मिनट तक सभी टिकट बिक गए हैं, जिसके बाद छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की तरफ से ऑनलाइन टिकटों की जानकारी साफ कर दी गई थी. हालांकि छात्रों को मुकाबले का टिकट 800 रुपए में दिया जाएगा, इसके लिए आज से काउंटर खोला जाएगा.

22 को रायपुर पहुंचेगी टीम इंडिया 

बता दें कि न्यूजीलैंड से मुकाबले के लिए भारतीय और न्यूजीलैंड की टीम 22 जनवरी को रायपुर आएगी, इसके बाद खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन भी उसी दिन शुरू होगा. जबकि 23 जनवरी को भी स्डेडियम में प्रैक्टिस सेशन चलेगा.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक