CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला दृश्य: कोरबा में महिला ने ट्रेलर के नीचे कूदकर की खुदकुशी

कोरबा: उर्जाधानी कोरबा में आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। पहले इसे सड़क दुर्घटना समझा जा रहा था लेकिन CCTV कैमरे के फुटेज ने हर किसी को हैरान कर दिया है। महिला की मौत कोई सड़क हादसा नहीं बल्कि सुसाइड था।

जानकारी के मुताबिक पूरी घटना पाली थाना क्षेत्रान्त्रगत आने वाले नुनेरा-बांधाखार का बताया जा रहा है। सीसीटीवी के फुटेज के मुताबिक एक महिला सड़क किनारे खड़ी रहती है। एकाएक वह आगे बढ़ती है और मौके से गुजर रहे ट्रेलर के नीचे खुद को झोंक देती है।

इस दौरान वहां खड़े लोग कुछ समझ पाते या उसे बचा पाते, भारी -भरकम ट्रेलर महिला को रौंदकर आगे बढ़ जाता है। बहरहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायमी और पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर ली है। महिला कौन है और उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी पड़ताल की जा रही है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply