ChatGPT और Perplexity के बढ़ते उपयोग से भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा LLM बाजार

ChatGPT

ChatGPT, परप्लेक्सिटी जैसे जनरेटिव एआई टूल्स के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल के चलते भारत दुनिया का सबसे बड़ा लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) बाजार बनकर उभरा है। शिक्षा, मीडिया, आईटी, स्टार्टअप्स और कंटेंट क्रिएशन जैसे क्षेत्रों में एआई टूल्स की बढ़ती स्वीकार्यता ने भारत में इन प्लेटफॉर्म्स के यूजर बेस को रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा दिया है।

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत की विशाल युवा आबादी, सस्ती इंटरनेट सुविधा और डिजिटल अपनाने की तेज रफ्तार ने LLM टूल्स के प्रसार में अहम भूमिका निभाई है। छात्र पढ़ाई और रिसर्च के लिए, प्रोफेशनल्स कोडिंग और डेटा एनालिसिस के लिए, जबकि कंटेंट क्रिएटर्स लेखन और अनुवाद जैसे कार्यों के लिए बड़े पैमाने पर ChatGPT और Perplexity का उपयोग कर रहे हैं।

एआई इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि आने वाले वर्षों में भारत LLM आधारित इनोवेशन और एआई स्टार्टअप्स का वैश्विक हब बन सकता है। सरकार की डिजिटल इंडिया पहल और एआई को लेकर बढ़ती जागरूकता के चलते भारत न केवल उपभोक्ता, बल्कि एआई तकनीक के विकास और उपयोग में भी अग्रणी भूमिका निभाने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक