Weather Alert CG: वातावरण में मौजूद नमी में कमी होने की वजह से रात में ठंड की वापसी होने लगी है. आने वाले तीन दिनों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है. पिछले चौबीस घंटे में रायपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. प्रदेश में मौसम अब सामान्य होने लगा है जिससे नवंबर की ठंड महसूस होने लगी है. रात में मौसम ठंडकता लिए हुए मगर दिन की धूप अभी भी परेशान करने वाली है.
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड अंबिकापुर में पड़ी, यहां रात का पारा 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सबसे ज्यादा तापमान जगदलपुर में 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है. उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले तीन दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज आसमान मुख्य तौर पर साफ रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान 21 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के अनुमान हैं. सी होने लगी है. आने तीन दिनों में तापमान और गिरावट आने की संभावना है.
