CG News : व्यापमं जल्द आयोजित करेगा आरक्षकों की लिखित परीक्षा, भर्ती प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार

रायपुर : जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया एक बार फिर से गति पकड़ी है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए जरूरी जानकारी मण्डल के वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in उपलब्ध हैं.

बता दें कि पुलिस मुख्यालय की ओर से 4 अक्टूबर 2023 को आरक्षकों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण के तहत दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख व शारीरिक दक्षता परीक्षा उपरांत लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. अब इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जा रही है.

इसके लिए ‘पात्र आवेदकों को व्यापम की वेबसाइट के लिंक में जाकर पंजीयन करना (प्रोफाइल आई डी के माध्यम से) व लिखित परीक्षा केन्द्र के लिए जिले का चयन करना होगा. इसके बाद व्यापम पंजीयन नंबर व रोल नंबर पर अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त करेंगे.

व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि जिस पात्र अभ्यर्थी द्वारा छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया जाएगा, वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होंगे. इसकी संपूर्णं जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी.

व्यापम की वेबसाइट में पंजीयन करने, ऑनलाइन आवेदन भरने, विभागीय विज्ञापन, भर्ती नियम, परीक्षा निर्देश, पाठ्यक्रम आदि संबंधी विस्तृत जानकारी/निर्देश छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in उपलब्ध हैं. इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर अभ्यर्थियों के लिए व्यापम के हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 पर संपर्क किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग पदों की लिखित भर्ती परीक्षा (PHQC25) हेतु पात्र आवेदकों का व्यापम की वेबसाइट के लिंक में पंजीयन एवं ऑनलाइन आवेदन लेने संबंधी कार्यवाही का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है.

व्यापमं वेबसाइट पर पंजीयन उपरांत

ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की प्रारंभिक तिथि05.08.2025 (मंगलवार)
ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि27.08.2025 (बुधवार) सायं 5.00 बजे तक
परीक्षा की तिथि14.09.2025 (रविवार)
परीक्षा का समयपूर्वान्ह (02 घंटे)
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि08.09.2025 (सोमवार)
परीक्षा केन्द्र05 संभागीय मुख्यालयों में
Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक