दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए हाल ही में बीसीसीआई की सेलेक्शन कमिटी ने स्क्वॉड का ऐलान किया। लंबे समय के बाद एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली की बात करें तो इस टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है। ऐसे में आगामी सीरीज में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा है विराट का रिकॉर्ड?
वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना विराट कोहली को काफी पसंद है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं। वनडे में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक कुल 31 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 पारियों में 65.39 के औसत से 1504 रन आए हैं। इस टीम के खिलाफ वह 5 शतकीय पारी खेल चुके हैं और 8 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 85.74 का रहा है।
इस साल सिर्फ एक शतक लगा पाए हैं विराट
साल 2025 में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो वहां भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस साल उन्होंने अब तक 10 मैच खेले हैं और इस दौरान वह 10 पारियों में 43.62 के औसत से 349 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक सिर्फ एक शतक आया और सेंचुरी उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगाई थी। इसके आलावा वह 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में विराट बल्ले से बड़ी पारियां खेलना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दो बार डक पर आउट हुए थे विराट कोहली
विराट कोहली इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। इस सीरीज के पहले दो मैच में वह डक पर आउट हो गए थे। वहीं तीसरे मैच में वापसी करते हुए विराट ने शानदार 74 रन की पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। हालांकि इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल
