CG Crime : अज्ञात आरोपी ने की अधेड़ महिला की निर्मम हत्या, इलाके में फैली दहशत

रायपुर : तिल्दा नेवरा क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है जहां वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाली 55 वर्षीय अधेड़ महिला की अज्ञात आरोपी ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान क्षिती निर्मलकर के रूप में हुई है जो अपने कच्चे मकान में अकेली निवास करती थी।

मिली जानकारी के अनुसार महिला रात में घर में सो रही थी तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर और चेहरे पर भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को कम्बल से ढक दिया और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि क्षिति निर्मलकर पिछले कई वर्षों से अपने पति से अलग रहकर अकेली जीवन यापन कर रही थी।

वारदात की सूचना मिलते ही एफएसएलऔर तिल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक