रिलीज से पहले ही ‘तू मेरी मैं तेरा’ को ‘धुरंधर’ से झटका, एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आए

रिलीज

मल्टीस्टारर फिल्म तू मेरी मैं तेरा को रिलीज से पहले ही बड़े प्रतिद्वंद्वी धुरंधर से नुकसान झेलना पड़ा है। बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञों के अनुसार, धुरंधर की मजबूत एडवांस बुकिंग और दर्शकों की उत्सुकता के कारण तू मेरी मैं तेरा की शुरुआती पकड़ कमजोर दिखाई दे रही है।

एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में देखा गया है कि धुरंधर ने प्रमुख शहरों में सीटों की अधिकतम बुकिंग कर ली है, जबकि तू मेरी मैं तेरा की बुकिंग अपेक्षाकृत कम रही है। फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक दर्शकों को आकर्षित करने के लिए मार्केटिंग और प्रमोशनल गतिविधियों को बढ़ाने की योजना बनाई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि रिलीज के शुरुआती हफ्ते में फिल्म की सफलता काफी हद तक प्रचार और समीक्षाओं पर निर्भर करेगी। वहीं, दर्शक उत्सुकता बढ़ाने के लिए फिल्म के ट्रेलर और गानों को सोशल मीडिया पर प्रमोट किया जा रहा है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक