चिरमिरी कोयला खदान में दर्दनाक हादसा: कन्वेयर बेल्ट में फंसे मजदूर की मौत

मनेंद्रगढ़ : चिरमिरी NCPH कोलियारी के आर 6 माइंस में हादसा में एक मजदूर की कन्वेयर बेल्ट में दबने से मौत हो गई. हादसा बेल्ट बदलने के दौरान हुआ.

जानकारी के अनुसार, चिरमिरी के NCPH माइंस R 6 में कोयला बेल्ट बदलने के दौरान मजदूर लल्लू दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पूरी घटना पर एसईसीएल के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply