ICC World Cup की सर्वश्रेष्ठ टीम में भारत की तीन खिलाड़ियों का चयन, Harmanpreet Kaur बाहर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही आईसीसी ने इस ​वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि इसमें भारत की तीन प्लेयर्स को जगह मिली है। हालांकि विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर को इसमें जगह नहीं दी गई है। टीम में कुल 12 खिलाड़ी चुने गए हैं, जिन्होंने पूरे विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है।

स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा शामिल

इस बार महिला वनडे विश्व कप का फाइनल भारत और साउ​थ अफ्रीका के बीच खेला गया। टीम इंडिया ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की थी। आईसीसी ने महिला क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम की घोषणा कर दी है। खास बात ये है कि विश्व कप के फाइनल में खेलने वाली कुल छह महिला खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह मिली है। विश्व कप ट्रॉफी उठाने वाली तीन भारतीय खिलाड़ियों को इस टीमें में जगह मिली है। इनमें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा शामिल हैं। हालांकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इसमें नहीं हैं।

लोरा वोल्वार्ड्ट को आईसीसी ने बनाया टीम का कप्तान

इतना ही नहीं, फाइनल में भारत से हराने वाली साउथ अफ्रीका के भी तीन खिलाड़ी इस टीमें जगह पाने में कामयाब हुए हैं। साउथ अफ्रीका की कप्तान लोरा वोल्वार्ड्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का कप्तान चुना गया है। लोरा वोल्वार्ड्ट ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 571 रन बनाए। उनका औसत 71.37 का रहा। महिला विश्व कप के किसी एक संस्करण में उन्होंने सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।

इन प्लेयर्स को भी मिली जगह

सेमीफाइनल तक का सफर करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में एनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर और लेग स्पिनर अलाना किंग भी टीम में शामिल हैं, जबकि पाकिस्तान की सिदरा नवाज भी टीमें हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन को टीम में शामिल किया गया है। नैट साइवर-ब्रंट को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

कैसा रहा टीम इंडिया के इन तीन प्लेयर्स का प्रदर्शन

बात अगर भारत की उन ​तीन खिलाड़ियों की करें, जिन्हें आईसीसी की टीम में शामिल किया गया है तो उसमें पहला नाम तो स्मृति मंधाना का ही आता है। स्मृति मंधाना ने इस साल के महिला विश्व कप में कुल मिलाकर 434 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 54.25 का रहा। उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्द्धशतक आए। मंधाना टूर्नामेंट में लॉरा वोल्वार्ड्ट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। उनके अलावा टीम में जेमिमा रोड्रिग्स का भी नाम है। उन्होंने टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक समेत 292 रन बनाए हैं। उनका औसत 58.40 औसत का रहा। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोड्रिग्स की नाबाद 127 रनों की शानदार पारी रही। इसके बाद अगर तीसरे खिलाड़ी की बात की जाए तो वे दीप्ति शर्मा हैं। उन्होंने 30.71 के औसत से 215 रन बनाने का काम किया है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक तो आए ही, उन्होंने 20.40 की औसत से 22 विकेट भी चटकाए। यही कारण रहा कि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक