संवाददाता- धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार
बलौदा बाजार(डोंगरा) : कुनकुरी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है घटना स्थल पर खौफनाक मंजर देखने को मिला। जिसमे एक बेटे ने अपनी मां कि कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया है
प्राप्त जानकारी अनुसार कुनकुरी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर कलयुगी बेटे जीत राम यादव ने अपनी मां गुला बाई की कुल्हाड़ी से मार कर निर्मम हत्या कर दी है आरोपी बेटे राजू राम को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में ले लिया है। प्रथम दृष्टि में हत्या करने वाले युवक की दिमागी हालत सही नहीं लग रही क्योंकि आरोपी जीत राम यादव हत्या के बाद वही पर गाना गा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही हथियार भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।