संवाददाता – धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार
बलौदा बाजार(डोंगरा) : थाना भाटापारा ग्रामीण में संगीता निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम धुर्राबांधा के गुमने की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में गुम इंसान क्र. 155/2025 दर्ज कर जांच पताशाजी में लिया गया। दौरान विवेचना के गुम इंसान का शव नदी में मिलने पर थाना पचपेड़ी बिलासपुर में मर्ग क्र. 54/2025 पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका की माता, भाई एवं अन्य परिवारजनों द्वारा अपने अपने कथन में मृतिका को उसके पति एवं उसके परिवार द्वारा अनहोनी घटना कारित कर गायब कर देने का कथन दिया गया। साथ ही मर्ग जांच पर प्रथम दृष्टिया मृतिका की हत्या करना प्रतीत हो रहा था।
की प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्रवाई प्रारंभ किया गया। प्रकरण में मृतका के परिजनों के बयान तथा मर्ग जांच पर से पुलिस टीम द्वारा मृतिका के पति संजू निषाद को हिरासत में लिया गया, जिसने अपनी पत्नी संगीता निषाद की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि- मृतिका के साथ प्रेम संबंध होने से वर्ष 2024 में उसके सांथ प्रेम विवाह हुआ था। विवाह पश्चात मृतिका संगीता का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध हो गया तथा वह उसके सांथ भाग गई एवं इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई।
इस बात से परेशान एवं व्यथित होकर आरोपी पति द्वारा अपनी पत्नी संगीता को जान से मारने की नीयत से दिनांक 18.08.2025 के रात्रि करीबन 11:30 बजे के बीच मृतिका को बहला फुसलाकर घर के सामने गली में ले जाकर मुंह को बंद कर गले को चाकू से काटकर मृतिका संगीता की हत्या कर दिया, फिर शव को रस्सी से बांधकर बोरे में भरकर मोटरसाइकिल के माध्यम से ग्राम धुर्राबांधा से अमलडीहा शिवनाथ नदी पुल में शव को फेंक दिया। कि प्रकरण में आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल CG 22 M 2932 जप्त किया गया है तथा आरोपी को आज दिनांक 27.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- संजू निषाद उम्र 21 साल निवासी ग्राम धुर्राबांधा थाना भाटापारा ग्रामीण