ग्राम जर्वे में समरसता भवन में लगे प्रतिमाओं में काला पेंट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता – धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार

बलौदा बाजार(डोंगरा) : दिनांक 17.08 2025 को प्रार्थी किशन सिंह ध्रुव ग्राम सरपंच निवासी ग्राम जर्वे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम जर्वे के समरसता भवन के पास तीन प्रतिमाएं लगी हुई है, जिसमें दिनांक 15.08.2025 को ग्रामवासियों द्वारा पूजा किया तथा ग्रामवासियों की उसमें प्रतिष्ठा है। कि दिनांक 17.08.2025 को सुबह 06:00 बजे गांव वालों ने देखा कि तीनों प्रतिमाओं पर एवं समरसता भवन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काला रंग का पेंट कर दिया गया है एवं सामाजिक भवन व उनके नाम पर भी पेंट लगाकर अपवित्र कर दिया गया है। की रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 295/2025 धारा 298 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया गया। साथ ही पुलिस ने विभिन्न दृष्टिकोण मे जाँच पड़ताल शुरू कर हिकमत अमली एवं सुचना आधार पर संदेही नेतराम साहू को हिरासत में लिया गया है, जिससे विस्तृत पूछताछ पर आरोपी के द्वारा समरसता भवन में लगी तीनों प्रतिमाओं एवं सामाजिक भवन के अन्य जगहों पर काला पेंट करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 19.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- नेतराम साहू उम्र 43 साल निवासी ग्राम जर्वे वार्ड नंबर 04 थाना पलारी

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक