फेरीवालों के आंदोलन के आगे झुकी ठाणे महापालिका, चुनाव स्थगित – आयुक्त ने दी सर्वे व लाइसेंस प्रक्रिया की आश्वासन

संवाददाता: अरविंद कोठारी

ठाणे-ठाणे महानगर पालिका द्वारा प्रस्तावित फेरीवाले समिति के चुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय फेरीवालों के तीव्र आंदोलन और विरोध के चलते लिया गया। फेरीवाले ठाणे शहर के विभिन्न हिस्सों से एकजुट होकर इस चुनाव के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे।

धड़के बाज युवा प्रतिष्ठान के नेतृत्व में ठाणे मनपा मुख्यालय के सामने जोरदार ठिया आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में अमोल केन्द्रे, दीपक भालेराव, अश्विनी केन्द्रे, आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद कोठारी, अनिल मौर्या, अभय दुबे, कारण जैसवाल और मोहन समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे।

फेरीवालों की मांग थी कि जब तक सभी वैध फेरीवालों का सर्वे कर उन्हें लाइसेंस नहीं दिया जाता, तब तक कोई भी चुनाव नहीं होना चाहिए। मुंब्रा के राजीव गांधी मार्केट फेरीवाला संगठन ने इस मामले को हाई कोर्ट तक पहुंचाया था।

11 अप्रैल को चुनाव होना तय था, लेकिन उससे पहले ही आंदोलन ने जोर पकड़ लिया। साथ ही, 11 अप्रैल को ही पैदल मोर्चा निकालकर मनपा कार्यालय का घेराव करने की भी योजना बनाई गई थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ठाणे मनपा आयुक्त सौरव राव ने प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि ठाणे, कलवा, मुंब्रा और दिवा के सभी फेरीवालों का सर्वे किया जाएगा और वैध फेरीवालों को लाइसेंस प्रदान किए जाएंगे।

फेरीवालों ने मनपा आयुक्त के इस रुख की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में फेरीवालों के अधिकारों की रक्षा के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply