निखिल वखारिया
छुरा, 23 अप्रैल 2025 — समाज में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस व्यवस्था को जब बच्चे नज़दीक से देखते हैं, तो न सिर्फ जिज्ञासा का समाधान होता है, बल्कि उनमें जागरूक नागरिक बनने की नींव भी मजबूत होती है। इसी उद्देश्य को लेकर आज थाना छुरा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कोसमबुड़ा के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर लाया गया।
इस दौरान बच्चों ने थाना परिसर के प्रमुख विभागों का सघन भ्रमण किया जिसमें मोहर्रिर कक्ष, विवेचक कक्ष, महिला एवं बाल कक्ष, सस्त्रागार, CCTNS कक्ष, और थाना प्रभारी कार्यालय शामिल रहे। छात्रों ने यह प्रत्यक्ष अनुभव किया कि पुलिस किस तरह से मामलों की विवेचना करती है, अपराधियों का रिकॉर्ड रखती है और शिकायतों पर कार्यवाही करती है।

थाना प्रभारी ने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें पुलिस की दैनिक दिनचर्या, रिपोर्ट लिखने की प्रक्रिया, पुलिस पदक्रम तथा शासन-प्रशासन के बीच पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, गुड टच-बैड टच, साइबर सुरक्षा, और यातायात नियमों की भी बारीक जानकारी दी गई, जिससे बच्चों को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों का बेहतर बोध हो सके।

बच्चों को बताया गया कि पुलिस सिर्फ अपराधियों की पकड़ ही नहीं करती, बल्कि समाज की सेवा और नागरिकों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। थाना प्रभारी ने उन्हें यह भी प्रेरित किया कि वे पुलिस को डर की नहीं, विश्वास की संस्था समझें और किसी भी जरूरत या संकट में बेहिचक पुलिस की मदद लें

भ्रमण के अंत में बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए और कई जिज्ञासाएं भी जाहिर कीं, जिनका पुलिस अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक समाधान किया। यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि समाज और कानून के बीच सेतु निर्माण की दिशा में एक प्रेरक पहल भी साबित हुआ।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)