T20 World Cup 2026: कल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने की बात कही. अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम, मुस्तफिजुर रहमान विवाद या किसी अन्य कूटनीतिक कारण से T20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने का फैसला करती है, तो यह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अभूतपूर्व स्थिति होगी. चूंकि यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है, ICC ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहती है. अगर बांग्लादेश बाहर होता है, तो ICC के पास ये 3 मुख्य ऑप्शन होंगे.
रिजर्व टीम को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के हटने पर किसी दुसरी टीम को मौका मिल सकता है. ICC टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार, कोई क्वालीफाई कर चुकी टीम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हट जाती है, तो उसकी जगह अगली टीम को दी जाती है. ग्लोबल क्वालीफायर में जो टीम क्वालीफाई करने से चूक गई थी , उसे मुख्य ड्रॉ में शामिल किया जाएगा. जिम्बाब्वे, यूएई या स्कॉटलैंड जैसी टीमें इस लिस्ट में सबसे ऊपर हो सकती हैं.
‘वॉकओवर’ और फ्री पॉइंट्स देना
अगर बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट शुरू होने के बिल्कुल करीब नाम वापस लेती है, तो ICC के पास दूसरी टीम को बुलाने का समय नहीं होगा. ऐसे में बांग्लादेश जिस ग्रुप में है, उसकी दूसरी टीमों को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए ‘वॉकओवर’ दे दिया जाएगा. सभी टीमों को बिना मैच खेले 2 अंक और नेट रन-रेट (NRR) का फायदा मिल जाएगा. हालांकि, यह टूर्नामेंट के रोमांच और ब्रॉडकास्टर्स के लिए बड़ा नुकसान होगा.
ग्रुप फॉर्मेट और शेड्यूल में बदलाव
ICC टूर्नामेंट के फॉर्मेट को थोड़ा बदल सकता है ताकि टूर्नामेंट के कुल मैचों की संख्या पर ज्यादा असर न पड़े. अगर समय हो, तो ग्रुप्स को फिर से संतुलित किया जा सकता है. लेकिन यह विकल्प बहुत जटिल है क्योंकि टिकटिंग, वेन्यू और लॉजिस्टिक्स पहले से तय होते हैं. इसलिए ICC आमतौर पर विकल्प 1 या 2 को ही प्राथमिकता देता है.
क्या वास्तव में वर्ल्ड कप छोड़ सकता है बांग्लादेश?
ICC के नियमों के अनुसार, किसी भी देश के लिए वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का बहिष्कार करना आसान नहीं होता. अगर कोई टीम बिना किसी ठोस सुरक्षा कारण के वर्ल्ड कप से हटती है, तो उस पर भारी आर्थिक जुर्माना लग सकता है. ICC उस देश की सदस्यता भी रद्द कर सकता है या उन्हें भविष्य के टूर्नामेंट्स से बैन कर सकता है. मैच न खेलने की स्थिति में टीम की रैंकिंग पर बुरा असर पड़ेगा.
