संवाददाता – धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार
बलौदाबाजार(डोंगरा)!!, 26 अगस्त 2025।विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत सुढ़ेला में शासकीय खरीदी में भारी अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा 29 जून 2025 को 1000 लीटर क्षमता का वाटर टैंक 6,084 रुपये में खरीदा गया, जबकि 9 जुलाई 2025 को उसी आकार का टैंक 25,000 रुपये में खरीदा गया।
इसी प्रकार पीवीसी पाइप की कीमत पहले 264 रुपये बताई गई, जबकि दूसरे बिल में वही पाइप 650 रुपये में खरीदी गई है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि टफवेल कंपनी के दो वाटर टैंक सरपंच के निजी बाथरूम में लगाए गए हैं, दो अन्य टैंक उनके घर की छत पर पड़े हैं।
जबकि ग्राम पंचायत के किसी भी शासकीय संस्थान में नए टैंक लगाए जाने की जानकारी नहीं है।ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रकरण भ्रष्टाचार का गंभीर मामला है और पंचायत निधि का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने प्रशासन से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रेमचंद साहू नाम की दुकान का लगाया गया बिल पूरी तरह फर्जी है। ग्राम पंचायत पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप है । प्रशासन को संज्ञान लेकर इसकी जांच करनी चाहिए।

