महिला स्वसहायता समूह से जुड़कर सुधा बनीं ‘‘लखपति दीदी’’

हरदा से गोपाल शुक्ला
हरदा, 25 अप्रैल 2025



खिरकिया की सुधा कुल्हारे ने आजीविका मिशन के सहयोग से कृषि व्यवसाय में हासिल की आर्थिक आत्मनिर्भरता

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई “लखपति दीदी” योजना की परिकल्पना अब ज़मीनी स्तर पर साकार होती दिख रही है। हरदा जिले के खिरकिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम बारंगी की निवासी श्रीमती सुधा कुल्हारे इसका जीवंत उदाहरण हैं। महिला स्व-सहायता समूह से जुड़कर उन्होंने आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनते हुए ‘‘लखपति दीदी’’ की श्रेणी में जगह बना ली है।

कृषि यंत्रों से हुआ सशक्तिकरण

सुधा कुल्हारे ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से उनके “जय गणेश आजीविका समूह” को लगभग 11 लाख रुपये की लागत के ट्रैक्टर, रोटावेटर और कल्टीवेटर जैसे कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गए हैं। इन यंत्रों को आस-पास के गांवों के किसान किराए पर लेते हैं और फसल की तैयारी के बाद वापिस कर देते हैं। इससे समूह की महिलाओं को नियमित आमदनी हो रही है और वे अपनी बचत से छोटे-मोटे घरेलू खर्च भी आसानी से चला पा रही हैं।

मुख्यमंत्री को जताया आभार

अपनी इस आर्थिक सफलता पर श्रीमती कुल्हारे ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और मिशन के सहयोग से अब महिलाएं सिर्फ घर की जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि कारोबार भी बखूबी संभाल रही हैं।

अन्य महिलाएं भी बनीं प्रेरणा

ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री रामनिवास कालेश्वर ने जानकारी दी कि सुधा कुल्हारे की तरह ही जिले की अनेक महिलाएं महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से कृषि यंत्र किराए पर देने का व्यवसाय कर रही हैं। ये सभी महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं और “लखपति दीदी” योजना के अंतर्गत अपनी सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।


. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *