Chhattisgarh : थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, SP को मिली कई शिकायतें – निलंबन की तैयारी

गरियाबंद : राजिम क्षेत्र के पाण्डुका थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है। थाना प्रभारी के खिलाफ कई तरह की शिकायतें लम्बे वक़्त से एसपी को मिल रही थी।

टीआई पर लोगों से पैसे के लेन देन और काम में लापरवाही बरतने सरीखे गंभीर आरोप थे। फिलहाल उन्हें रक्षित केंद्र में पदस्थ कर दिया गया है। जिला एसपी के इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप का माहौल है।

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 उप निरीक्षकों को बड़ी सौगात दी है। सभी सब-इंस्पेक्टर्स को पदोन्नत करते हुए निरीक्षक यानी इंस्पेक्टर बनाया गया है। इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है। जल्द ही सभी पदोन्नत अफसरों को थानेदार के तौर पर नई जगहों पर पदस्थापना दी जाएगी।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक