CG में हत्या का सनसनीखेज मामला: युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा, 2 नाबालिग सहित 3 हिरासत में

रायपुर : राजधानी के उरला थाना इलाके में सोमवार देर रात युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आपसी गाली-गलौच के कारण वारदात को अंजाम देने की वजह सामने आई है. मृतक मप्र के डिंडौरी का रहने बताया जा रहा है. हत्या गुमा बना रोड पर पेट्रोल पंप के पास हुई है. जानकारी के मुताबिक, शनि-रवि की रात लगभग 12.05 बजे पेट्रोल पंप के पास गुमा लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़े युवक को देखा।

डायल 112 के जरिये उरला पुलिस को सूचना दी गई. युवक को एम्स में मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक की पीठ पर किसी नुकीले हथियार से हमले के निशान हैं. मृतक फुल्लम सिंह गोंड़ पिता कन्हैया गोंड़ 24 साल निवासी करंजिया डिंडोरी (एमपी) के रूप में हुई.

उरला थाना टीआई ने जानकारी दी कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू दी थी. रात में ही 2 नाबालिग समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया गया. अपचारी बालकों को बाल संप्रेषण गृह में रखा गया था. घटना की वजह आपस में हुई गाली-गलौच सामने आई है. मंगलवार को उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.  

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक