पेट्रोल पंप के पास सनसनी: युवती पर चाकू से जानलेवा हमला, हत्या की कोशिश

अंबिकापुर : अमूमन शांत समझे जाने वाले अंबिकापुर शहर में इन दिनों कानून-व्यवस्था का हाल बेहाल है। शहर में चोरी, मारपीट जैसे घटनाओं में इजाफा हुआ है। हालांकि स्थानीय पुलिस लगातर असामाजिक तत्वों और अशांति फ़ैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन अंबिकापुर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय और डर व्याप्त है।

ताजा मामला चाकूबाजी का है। जानकारी के मुताबिक़ पेट्रोल पम्प पर काम करने वाली एक युवती पर एक शख्स ने जानलेवा हमला किया है। चाकू से हुए हमले के बाद युवती को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर ही हमले में प्रयुक्त चाकू को छोड़कर फरार होने की फिराक में था। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्परता दिखाई और दौड़कर हमलावर युवक को धर दबोचा। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यह पूरी घटना चोपड़ापारा काली मंदिर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई घटित हुई है। गांधीनगर थाना पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक