विधानसभा शीतकालीन सत्र: शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द, विधायकों के सवालों के जवाब निर्धारित समय में होंगे पेश

रायपुर : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर शनिवार और रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसके साथ विधानसभा में विधायकों द्वारा रखे गए सवालों का जवाब निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से तमाम संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है.

इसमें विधानसभा के प्रश्नों का उत्तर निर्धारित समय पर तैयार करने के लिए कार्यालयों को शनिवार और रविवार को भी खोलने का निर्देश दिया गया है.

शनिवार और रविवार को सरकारी दफ्तर खुलेंगे
Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक