Raipur Crime : रायपुर में संपत्ति विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक ने चाचा पर किया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर

रायपुर : राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पारिवारिक संपत्ति विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घरेलू संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए विवाद में युवक ने अपने पिता के सहयोग से चाचा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा फरार है। यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर को प्रार्थिया नेहा देवांगन ने डीडी नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसके पति जीवन देवांगन पर उसके भतीजे सुभाष देवांगन ने अपने पिता राजू उर्फ राजेंद्र देवांगन के सहयोग से धारदार हथियार से कई बार हमला किया। हमले में जीवन देवांगन के गर्दन, पेट, दाहिने हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। शिकायत के आधार पर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया, जिसमें सुभाष देवांगन द्वारा चाकू से हमला करना स्पष्ट हुआ।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुभाष देवांगन की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके चाचा जीवन देवांगन द्वारा संयुक्त मकान को बेचने के लिए अग्रिम राशि ले ली गई थी, जबकि वह बिक्री के पक्ष में नहीं था। इसी बात से नाराज होकर उसने चाकू से हमला किया। पुलिस ने आरोपी सुभाष देवांगन को हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं प्रकरण में नामजद आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र देवांगन द्वारा सोशल मीडिया पर अपने पुत्र के जरिए हमले का वीडियो वायरल किया गया है और वह वर्तमान में फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक