राजधानी रायपुर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फाफाडीह ओवरब्रिज के नीचे लंबे समय से चल रहे शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ओवरब्रिज के नीचे अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने दबिश दी, जहां से दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अवैध शराब की सप्लाई और बिक्री से जुड़े नेटवर्क की जानकारी भी दी है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध नशे के कारोबार पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
