Raigarh Murder Case: रायगढ़ हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पड़ोसी और एक नाबालिग हिरासत में

Raigarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बीते दिन एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शवों को घर के पीछे बाड़ी में बने खाद के ढेर में छिपा दिया। इस खौफनाक हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है, जो मृतक परिवार का पड़ोसी है। वहीं इस घटना में एक नाबालिग की संलिप्तता की भी बात सामने आ रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि देर शाम तक पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में बुधराम उरांव (35 वर्ष), उसकी पत्नी सहोदरा उरांव (30 वर्ष), बेटा अरविंद उरांव (10 वर्ष) और छोटी बेटी शिवांगी (6 वर्ष) की लाश घर के पीछे स्थित खाद के ढेर में दबी हुई हालत में मिली थी। इस बीच बुधराम की सबसे बड़ी बेटी शिवानी (16 वर्ष) की जान बच गई क्योंकि वह कोटमार में रिश्तेदारों के यहां रहकर 10वीं की पढ़ाई कर रही है।

घर के अंदर से फैली बदबू, तब खुला राज

गांव के ग्रामीणों ने बताया था कि बुधराम उरांव राजमिस्त्री का काम करता था। मंगलवार की सुबह बुधराम गांव में ही काम करने गया था, जहां से शाम पांच बजे घर लौटा था और अगले दिन से उसका घर अंदर से बंद था। गुरुवार सुबह तेज दुर्गंध आने पर जब गांव के लोगों ने खिड़की से अंदर झांका तो देखा कि कमरे में खून का धब्बा फैला हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी खरसिया थाने में दी।

पुलिस जांच टीम को मिली सफलता, खुलासा जल्द

एक ही परिवार के चार लोगों की जघन्य हत्या की वारदात के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई थी और पुलिस आरोपियों तक पहुंचने अलग-अलग टीम बनाकर हर पहलू से जांच करते हुए संदेहियों से पूछताछ कर रही थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

सूत्रों के बताए अनुसार हत्या की इस वारदात को बुधराम के करीबी के एक शख्स ने अंजाम दिया है और शव को घसीटकर घर के पीछे ले जाने में उसने अपने एक नाबालिग बेटे का भी सहारा लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार उसने इस जघन्य वारदात को क्यों अंजाम दिया है। संभावना है कि पुलिस देर शाम तक पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक