CG News : मंत्री रामविचार नेताम के शासकीय आवास में धूमधाम से मनाया गया पोरा तिहार

रायपुर : मंत्री रामविचार नेताम के बंगले में पोरा तिहार मनाया गया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक परब पोरा तिहार के पावन अवसर पर आज वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम के नवा रायपुर स्थित शासकीय आवास/कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।

इस अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को पोरा तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पोरा तिहार हमारे संस्कृति, खेती-किसानी और पशुधन के महत्व को बताता है। किसान भाई तिहार में पशुधन की पूजा-अर्चना कर समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हैं।

Image
Image
Image
Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक