सैलरी पर चलते थे पॉकेटमार! देशभर में वारदात कर लौटते थे गैंग के सदस्य, पुलिस ने कांवड़िया बन दबोचा

रायपुर : रायपुर पुलिस ने भीड़भाड़ वाले बाजारों में मोबाइल फोन चोरी कर यूपीआई के जरिए बैंक खातों से लाखों रुपए गायब करने वाले अंतर्राजीय गिरोह को गिरफ्तार किया है. यह शातिर आरोपी बड़ी चालाकी से देशभर के बाजारों में घूम-घूमकर मोबाइल चोरी करते थे. इसके लिए उन्हें 25 हजार रुपए महीने दिए जाते थे. राजधानी में वारदात सामने के बाद पुलिस ने कांवड़ियों की वेशभूषा में हफ्तेभर कैंप कर मास्टरमाइंड सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, 22 जून को तेलीबांधा क्षेत्र में सभी लेने के दौरान बाजार से गोविन्द राम वाधवानी के मोबाइल को अज्ञात ने झपट्टा मारकर चोरी कर लिया. इसके बाद उसने यू.पी.आई. के माध्यम से 02 खातों से कुल 1,85,000 रूपये ट्रांजेक्शन कर लिया. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद गैंग का लोकेशन ट्रेस किया गया. इसके बाद उप निरिक्षजन मुकेश सोरी के नेतृत्व में 10 सदस्य टीम को झारखंड और पश्चिम बंगाल भेजा गया. पुलिस ने हफ्तेभर कांवड़ियों के वेशभूषा में कैंप किया और गैंग के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने संबंधित 3 नग मोबाईल फोन, 2 नग सिम कार्ड (दूसरे के नाम पर आबंटित) जप्त किया है. आरोपियों के मोबाईल फोन में लगभग 40-50 क्यू आर कोड प्राप्त हुये है जिनमें करोड़ों रूपये के ट्रांजैक्शन होने के साथ-साथ आरोपियों का मूवमेंट प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ दीगर प्रांत बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडू, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड में भी नोटिस किया गया है. 

आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि आरोपी देवा उर्फ देव कुमार महतो द्वारा आरोपी कन्हैया कुमार मंडल, विष्णु कुमार मंडल एवं अन्य 02 लोगों को रायपुर मोबाईल फोन चोरी करने हेतु भेजा गया था, जो रामनगर गुढियारी में किराये के मकान में रहकर सब्जी बाजार सहित भीड़भाड़ वाले स्थान में जाकर मोबाईल फोन चोरी करते थे, इसके एवज में देवा उर्फ देव कुमार महतो द्वारा उन्हें 25,000/- रूपये प्रतिमाह दिया जाता था एवं कोलकाता निवासी आरोपी ओम प्रकाश ठाकुर रकम को कोलकाता से निकालकर साहेबगंज झारखण्ड स्थानांतरित करता था.

आरोपी देवा उर्फ देव कुमार महतो, कन्हैया कुमार मंडल, विष्णु कुमार मंडल एवं ओम प्रकाश ठाकुर थाना गुढियारी में दर्ज अपराध में भी संलिप्त है, इस मामले में भी उनकी गिरफ्तारी की जायेगी.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम 

अंतरराज्यीय गिरोह 3 चरणों में कार्य करता था, जिसमें एक समूह द्वारा देश भर में बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों से लोगों का मोबाईल फोन चोरी किया जाता है. दूसरे समूह द्वारा पीड़ितों के चोरी के मोबाईल फोन से रकम पश्चिम बंगाल में अपने साथियों के पास भेजा जाता है, जो पैसो को ए.टी.एम. से निकाल कर झारखण्ड भेजता है. वहीं तीसरा समूह द्वारा पैसा को अपने साथियों को कमीशन काट कर दिया जाता है.

गिरफ्तार आरोपी


देवा उर्फ देव कुमार महतो पिता रतन लाला महतो उम्र 28 साल निवासी पोस्ट महाराजपुर, थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड.

कन्हैया कुमार मंडल पिता स्व सुधीर मंडल उम्र 22 साल निवासी मीना बाजार पोस्ट महाराजपुर थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड.

विष्णु कुमार मंडल पिता संजय मंडल उम्र 22 साल निवासी मीना बाजार पोस्ट महाराजपुर थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड.

ओम प्रकाश ठाकुर पिता लक्षमेश्वर ठाकुर उम्र 31 वर्ष निवासी न्यू एशिया मार्केट कोलकाता पश्चिम बंगाल.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक