
फेरीवालों के आंदोलन के आगे झुकी ठाणे महापालिका, चुनाव स्थगित – आयुक्त ने दी सर्वे व लाइसेंस प्रक्रिया की आश्वासन
संवाददाता: अरविंद कोठारी ठाणे-ठाणे महानगर पालिका द्वारा प्रस्तावित फेरीवाले समिति के चुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय फेरीवालों के तीव्र आंदोलन और विरोध के चलते लिया गया। फेरीवाले ठाणे शहर के विभिन्न हिस्सों से एकजुट होकर इस चुनाव के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। धड़के बाज युवा प्रतिष्ठान के नेतृत्व में…