ऑस्कर 2025: अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी की शॉर्टलिस्ट में शामिल हुई भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’

अंतरराष्ट्रीय

अकादमी अवॉर्ड्स की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए छांटी गई फिल्मों की सूची में भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’ को जगह मिली है। इस उपलब्धि के साथ ‘होमबाउंड’ ने वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है और फिल्म प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

‘होमबाउंड’ एक संवेदनशील सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म है, जिसे समीक्षकों से भी सराहना मिल रही है। फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान मिली है, जिसके चलते इसे ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में शामिल किया गया। यह भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण माना जा रहा है।

फिल्म के शॉर्टलिस्ट में आने के बाद अब इसे अंतिम नामांकन की दौड़ में खुद को साबित करना होगा। फिल्म जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि ‘होमबाउंड’ नामांकन तक पहुंचती है, तो यह भारतीय फिल्मों के लिए एक और बड़ी उपलब्धि होगी और वैश्विक स्तर पर भारत की रचनात्मक प्रतिभा को नई पहचान मिलेगी।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक