India Pakistan News: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता और इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG ISPR) सड़क छाप भाषा पर उतर आए हैं. पाकिस्तान के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का यह बयान उनकी बेचैनी को दर्शाता है. क्योंकि किसी भी देश के विरोध करने का भी एक सीमित दायरा होता है. जनरल के सड़क छाप और अमर्यादित भाषा का प्रयोग दिखाता है कि वह अपने देश को लेकर कितने गंभीर हैं.
दरअसल, पाक जनरल अहमद शरीफ चौधरी एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान गीदड़भभकी दी है. जनरल ने कहा कि भारत कभी पाकिस्तान के वजूद को नहीं मानेगा. इसलिए उसे तैयार रहने की जरूरत है. बता दें, जनरल कुरैशी वही हैं, जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला पत्रकार को आंख मारी थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और इसमें जनरल की काफी किरकिरी भी हुई थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला था.
क्या बोले जनरल अहमद?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाक जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, “हिंदुस्तान आपके वजूद को मानने के लिए तैयार नहीं है. वो कह रहे हैं कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त है. ले आओ तुम्हें जो करना है. बाएं से आना है, दाएं से आना है, ऊपर से आना है, नीचे से आना है, इकट्ठे आना है या किसी के साथ आना है. एक बार आना मजा ना करा दिया, तो पैसे वापस.” आप सोच नहीं सकते हैं कि यह किसी देश के जनरल की बयानबाजी है, बिल्कुल सड़क छाप.
What type of example Aaaaamd force is using?
— Lala (@FabulasGuy) January 6, 2026
“Ek Baar maza naa kara diaa to paise wapas” 🤣 pic.twitter.com/FcRw8A629b
बेचैनी साफ झलक रही
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के अंदर गहरी बेचैनी बनी हुई है. यह पाक जनरल का बयान भी दिखाता है. अभी तक DG ISPR की प्रेस कॉन्फ्रेंस आमतौर पर भारत विरोधी बयानबाजी तक ही सीमित रहती थी लेकिन इस बार लहजा काफी बदला हुआ है. हालांकि पाकिस्तान के लिए यह कोई पहली बार नहीं है, जब उसने ऐसी टिप्पणी की है. इससे पहले भी कई बार तीखी बयानबाजी कर चुका है, जो उसके बौखलाहट को दिखाता है.
