रायपुर : यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे सीनियर आईपीएस रतन लाल डांगी के मामले में एक नया और बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले महिला ने रतन लाल डांगी की पत्नी के भी आपत्तिजनक फोटो ले लिए थे।
आरोप लगाने वाली महिला ने खुद को ब्यूटीशियन बताकर डांगी की पत्नी से नजदीकी बनाई और फिर धोखे से उनकी पत्नी की तस्वीरें ली थी। आरोप लगाने वाली महिला रतन लाल डांगी के घर पर ब्यूटी सर्विस के नाम पर दाखिल हुई थी। उन्हीं फोटो को दिखाकर महिला ने ब्लैकमेल का खेल शुरू किया था।
बताया जा रहा है कि, यह पूरा वाकया तब हुआ था जब रतन लाल डांगी सरगुजा में बतौर आईजी पदस्थ थे। इसी दौरान ने महिला ने डांगी की पत्नी से नजदीकी बढ़ाई थे और उनका भरोसा जीता था।
छत्तीसगढ़ में सेवारत 2003 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर रतन लाल डांगी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगे है। यह आरोप एक सब इन्स्पेक्टर की पत्नी ने लगाया है। वही आईपीएस रतनलाल डांगी ने इसकी शिकायत डीजीपी से की है। आईपीएस रतनलाल डांगी का कहना हैं कि, यह प्रकरण ब्लैकमेल से जुड़ा हुआ है। खुद को पीड़ित बताने वाली महिला उन्हें लम्बे वक़्त से ब्लैकमेल कर रही थी। हालांकि इस मामले पर खुद रतन लाल डांगी ने ही प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को 14 बिंदुओं का पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की जांच की मांग की थी।
