रायपुर से हवाई सफर को नई उड़ान: भोपाल, इंदौर, प्रयागराज के बाद अब विशाखापट्टनम के लिए भी फ्लाइट शुरू

निखिल वखारिया,


319 यात्रियों ने की नई उड़ानों से यात्रा, यात्रियों को बड़ा फायदा

रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। इंडिगो एयरलाइंस ने समर शेड्यूल के तहत रायपुर से भोपाल, इंदौर और प्रयागराज के लिए सीधी उड़ानें शुरू कर दी हैं। रविवार को इन तीनों रूटों पर फ्लाइटों का सफल संचालन हुआ, जिसमें कुल 319 यात्रियों ने यात्रा की।

तीन शहरों के लिए शुरू हुई नई फ्लाइट्स

  • भोपाल: इस रूट पर सप्ताह में चार दिन उड़ान संचालित होगी। रविवार को भोपाल से 52 यात्री रायपुर आए, जबकि 55 यात्री रायपुर से भोपाल रवाना हुए।
  • इंदौर: इंदौर-रायपुर-इंदौर फ्लाइट रोजाना चलेगी। पहले दिन 60 यात्री इंदौर से रायपुर पहुंचे और 65 यात्री इंदौर के लिए रवाना हुए।
  • प्रयागराज: इस रूट पर सप्ताह में दो दिन उड़ान संचालित होगी। रविवार को 45 यात्री प्रयागराज से रायपुर पहुंचे और 42 यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

इंडिगो एयरलाइंस रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए आज से सीधी उड़ान शुरू की है। यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन — सोमवार और शुक्रवार — को चलेगी।

  • समय-सारणी:
    • रायपुर से प्रस्थान: सुबह 8:50 बजे – विशाखापट्टनम पहुचनें का समय : सुबह 10:20 बजे
    • वापसी विशाखापट्टनम से: सुबह 11:00 बजे – रायपुर पहुचनें का समय: दोपहर 12:30 बजे
  • यात्रा अवधि: लगभग 1 घंटा 15 मिनट
  • किराया: शुरुआती किराया 3000 रुपए था, जो अब बढ़कर लगभग 5000 रुपए तक पहुंच गया है।

यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ

इन नई उड़ानों से न सिर्फ यात्रा का समय बचेगा बल्कि व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा और पर्यटन के क्षेत्र में भी फायदा होगा। रायपुर एयरपोर्ट पर बढ़ती उड़ानों की संख्या से यह साफ है कि अब राजधानी हवाई संपर्क के मामले में और भी मजबूत हो रही है।


(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply