CG Crime : भतीजे ने हंसिया से किया चाचा पर हमला, मौके पर हुई बुजुर्ग की मौत

जांजगीर : जांजगीर-चांपा जिले के कोटाडबरी में भतीजे ने हंसिया से हमला कर बुजुर्ग चाचा की हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भतीजे अजीतपाल को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, हत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस की पूछताछ के बाद हत्या की वजह सामने आ सकेगी।

पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग रामप्रसाद पाल की रक्तरंजित लाश, उसके घर के बाहर मिली। सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बुजुर्ग, अपने घर के बगल के मंदिर में पूजा करने जा रहा था।

इस दौरान उसका भतीजा अजीतपाल आया और हंसिया से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस तरह पुलिस ने आरोपी भतीजे अजीतपाल को हिरासत में ले लिया है और हत्या की वजह जानने उससे पूछताछ की जा रही है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक