धमतरी : धमतरी से दिल दहला देने वाली एक तस्वीर सामने आई है, जहाँ एक बेरहम माँ ने अपनी मासूम नवजात बच्ची को नाले के किनारे प्लास्टिक की थैली में फेंक दिया। घटना सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह घटना करेलीबड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम भेंडरा की है जहाँ ग्रामीणों ने सुबह-सुबह लाल रंग की प्लास्टिक की थैली में एक नवजात शिशु को देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुँची और बच्ची को तत्काल उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
वहाँ मितानिनों ने बच्ची को दूध पिलाकर उसकी भूख शांत की। इसके बाद नवजात को जिला अस्पताल धमतरी रेफर किया गया जहाँ एसएनसीयू वार्ड में बच्ची को भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक नवजात की उम्र करीब 10 से 12 दिन की है और नवजात का इलाज इससे पहले भी हो चुका है। फिलहाल बच्ची का वजन बहुत कम है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।