विधायक संदीप साहू ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से की मुलाक़ात क्षेत्रीय समस्याओं से कराया अवगत…

संवाददाता – धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार

बलौदा बाजार(डोंगरा) : कसडोल विधानसभा क्षेत्र के बहुचर्चित लोकप्रिय विधायक संदीप साहू ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सौजन्य भेंट की इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया विधायक संदीप साहू ने कसडोल नगर में गौरव पथ निर्माण एवं कसडोल से सिरपुर मार्ग तथा पलारी अंतर्गत कुची से बोहारडीह मार्ग निर्माण की मांग की इस दौरान उन्होंने कसडोल क्षेत्र के किसानों की नहर से सिंचाई संबंधी दिक़्क़तों का मुद्दा उठाते हुए नहर से पर्याप्त पानी उपलब्ध न होने की समस्या पर भी ध्यान आकर्षित कराया वही उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विधायक की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
आपको बताते चले कि संदीप साहू ने अपने कार्यकाल के शुरुआत से ही अपने छेत्र के जनताओं की समस्या के लिए कड़ी मेहनत कर हल करने को लगे हुए है , लगातार कसडोल , पलारी में जनता दरबार लगा कर समस्या का समाधान करने में लगा हुआ है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक